रामवती खोजी को मिला प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से पक्का मकान
मंडला 18 अक्टूबर 2024
मंडला जिले के जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत अतरिया निवासी श्रीमती रामवती खोजी पति श्री धरम खोजी को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से पक्का मकान मिला है। श्रीमती रामवती खोजी पक्के मकान में अपने परिवार के साथ रहकर बहुत प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। उसने तीनों का विवाह कर दिया है। उनके पास आधा एकड़ जमीन है जिसमें वे खेती बाड़ी करके अपना गुजर बसर करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के लिए एक पक्का मकान बनाना चाहती थी लेकिन परिवार की जिम्मेदारी और रूपए पैसे की कमी होने के कारण वे पक्का मकान नहीं बना पा रहे थे। तीन बच्चों का लालन पालन और उनका विवाह करने में उनका अधिकांश रूपया पैसा खर्च हो गया। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे कच्चे मकान में अपना गुजर बसर करते थे। कच्चे मकान में उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में कच्चे मकान से पानी टपकता था। सर्दी में ठंडी हवा और गर्मियों में गरम हवा से वे परेशान रहते थे। प्रतिवर्ष घर की छपाई करना और कवेलू बदलने पर उनका बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता था। जिसके कारण वे एक पक्का मकान बनाना चाहते थे लेकिन रूपए पैसों की कमी के कारण वे पक्का मकान नहीं बना पा रहे थे।
श्रीमती रामवती खोजी ने बताया कि एक दिन ग्राम पंचायत के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उसका नाम प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की सूची में शामिल कर लिया गया है। अब उनके लिए एक पक्का आवास भवन बनाया जाएगा। यह सुनकर वह बहुत प्रसन्न हुई। कुछ दिनों के बाद प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की प्रथम किस्त उनके खाते में जमा की गई। उन्होंने घर का कार्य प्रारंभ कर दिया। लगातार समय अवधि में कार्य पूर्ण होने पर उनका मकान बनकर तैयार हो गया और प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की समस्त किस्त उन्हें प्राप्त हो गई। श्रीमती रामवती खोजी का पक्का मकान अब बनकर तैयार हो गया है और वह अपने बेटे, बहु और नातियों के साथ प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के मकान में रह रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रूपए भी मिलते हैं। उनके घर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन भी लगा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत उन्हें निःशुल्क गैस चूल्हा प्रदान किया गया है। जिससे उनका घर धुआ रहित हो गया है। श्रीमती रामवती खोजी ने शासन की मिली सुविधाओं और प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत पक्का मकान बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।