इंद्रावती मरावी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया है
मंडला 18 अक्टूबर 2024
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से एक हजार दो सौ पचास रूपये पाकर श्रीमती इंद्रावती मरावी के मन में खुशियों की लहर है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि से उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। वह इस राशि से गृहस्थी का सामान, साड़ियां और बच्चों के लिए सामाग्री खरीद रही हैं। मंडला जिले में श्रीमती इंद्रावती मरावी की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बरदान बनी है। ग्राम मुड़िया जनपद पंचायत मवई की निवासी श्रीमती इंद्रावती मरावी से जब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने लाड़ली बहना योजना से उसे आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। इससे उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि से वह गृहस्थी और अपनी जरूरतों का सामान खरीदती है। अब उन्हें किसी से रूपए पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस राशि ने उसे आत्मनिर्भर बना दिया है। श्रीमती इंद्रावती मरावी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रतिमाह एक हजार दो सौ पचास रुपए पाकर बहुत प्रसन्न है। वह इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रही हैं।