जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में पूर्ण करें – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा

कलेक्टर ने हर घर जल के लिए जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

27

 

 

मंडला 18 अक्टूबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को गोलमेज सभाकक्ष में हर घर जल के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने को कहा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों में सड़क कटिंग होने पर सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों में विलंब होने पर संबंधित ठेकेदार और सहायक यंत्री व उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों के दौरान पाईप लाईन बिछाने का कार्य निर्धारित गहराई में करने को कहा। जिससे पाईप लाईन में टूट-फूट न हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने पाईप लाईन मार्ग पर सांकेतिक चिन्ह लगाने के निर्देश दिए। जिससे किसी भी प्रकार की कटिंग के दौरान पाईप लाईन की टूटफूट होने से उसे बचाया जा सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जल जीवन मिशन के कार्यों की स्थिति और भुगतान के संबंध में भी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पाईपलाईन के कार्यों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से कराई जाए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि पीएचई विभाग और जल जीवन निगम अपने निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक हों, इसके लिए सहायक यंत्री एवं उपयंत्री नियमित रूप से निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री मनोज भास्कर, जल जीवन निगम सहित अन्य विभागों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.