बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकती है दुर्घटना जिम्मेदार कर रहे अनहोनी होने का इंतजार…
रेवांचल टाइम्स – मंडला ज़िले के तहसील मुख्यालय घुघरी के कृषि मंडी की सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर में नीचे लटकता फ्यूज जो दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण लेकिन फिर भी जानकारी देने के बाद भी जिम्मेदार बिजली विभाग जो कि साल भर मेंटेनेंस के नाम से बिजली काटकर पूरे साल आंख-मिचौली खेलती है लेकिन इसके बाद भी बिजली आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती इसके बाद भी जिस जगह पर देखें तो ट्रांसफार्मर कहीं न कहीं के खराब और फॉल्ट आते ही रहता है..
वहीं नगर के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने देखने के बाद विद्युत विभाग को जानकारी भी दी लेकिन उसके बाद भी सुधार कार्य नहीं किया गया..
वहीं विगत दिनों खुली तारों की चपेट में आकर मंडला की ही एक महिला की मृत्यु भी हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग देखकर भी अनदेखा करते नजर आ रहे हैं…
इनका कहना है..
कृषि मंडी की सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर में फ्यूज नीचे लटक रहे हैं जिससे कभी भी कोई भी दुर्घटना घट सकती है..लेकिन फिर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं..
अनिल पाण्डेय घुघरी.
हमने सुधार के लिए तिलगाम को बोल दिया है..एक दो दिन में सुधार कर दिया जायेगा…
राजू सिंगौर
लाइनमैन
विद्युत विभाग घुघरी..