नैनपुर बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. जे.एस.उर्वेती तथा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती की उपस्थिति में नैनपुर बस स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर वासियों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया गया, स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। एन एस एस के छात्र छात्राओं द्वारा किराना दुकान और व्यवसायियों को कागज की थैली बाटकर और पालीथीन की थैली पर रोक लगाने के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एन एस एस के छात्र छात्राओं द्वारा विकसित समाज की ओर बढ़ने का मार्ग भी लगातार प्रशस्त कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन और कार्यक्रम आयोजित करने में श्री राहुल विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। महाविद्यालय परिवार से प्रो एम के बघेल, डॉ ज्योती सिंह, डॉ जे एस उर्वेती, डॉ राजेश मासतकर, डॉ आर एस धुर्वे, डॉ नवल सिंह लोधी, डॉ. दीप्ति तोमर, डॉ कुलभूषण रजक, डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती, प्रो रविन चौहान, डॉ नरेन्द्र राहंगडाले, डॉ रवि यादव, डॉ निगहत खान, डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ संजीव सिंह, अमित सेन, राहुल विश्वकर्मा, देवेन्द्र गोठरिया, श्रीमति विमला वल्के, श्रीमती सुधा कुमरे, मनीष साहू, अमित यादव, रिया अवधवाल, प्रकाश ठाकुर विनोद ठाकुर मानसिंह मरावी, महेश कुमार सोनी, श्रीमती किरण घोसेल, श्रीमती तारा चौरसिया साथ ही महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।