राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ ने मांगों समस्याओं को लेकर कलेक्टर मण्डला को सौंपा ज्ञापन

176

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मण्डला:- मध्यप्रदेश राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष डॉ.लकी चौरसिया ने बताया है कि आयुष विभाग की लंबित समस्याओं मांगो को लेकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञातव्य होवे कि सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज कराए जाने से विभागीय समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा है कि औषधालय एवं चिकित्सालय आयुष विंग आदि में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज की जाती है । नियमों में भी यही प्रथा पूर्व से चली आ रही है । शासन द्वारा वैधानिक उपस्थिति पंजी के स्थान पर सार्थक एप के माध्यम से वैधानिक उपस्थिति हेतु नियमों में कोई संशोधन नहीं किया गया है । सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराए जाने से संबंधित विभाग द्वारा कोई तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं कराई गई है । उपरोक्त स्थिति में सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराया जाना संभव नहीं है । तकनीकी सुविधा संसाधनों के अभाव में शहरी,ग्रामीण दूरदराज,अंचलों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी वैधानिक उपस्थिति पंजी में ही हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे तथा प्रत्येक माह की उपस्थिति की सूचना पूर्ववत मासिक उपस्थिति पत्रक के माध्यम से जिला आयुष अधिकारी को दी जाती है । तदानुसार ही वेतन का भुगतान किया जाता है । विभाग में वर्षों से लंबित स्वत्वों का भुगतान नहीं किया जा रहा है,शासन द्वारा स्वीकृत चार प्रतिशत डी.ए.एरियर्स का भुगतान लंबित है अधिकारियों कर्मचारियों के समयमान वेतनमान,उन्नयन वेतनमानों का लाभ समय पर नहीं दिया जा रहा है । कलेक्टर मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराया जावेगा । इस दौरान संघ पदाधिकारी में डाॅ.आशीष गोठरिया, डॉ शेरसिंह कुड़ापे, डॉ दिलीप झारिया, डॉ प्रत्युष हरमिट, डॉ मनीषा ठावरे, डॉ कन्हैया धुर्वे, डॉ गोविंद मरावी, डॉ,मनोज परस्ते, डॉ संगीता उइके, डॉ श्चचा धुर्वे, राजेश अम्पुरी,दीपक पाठक,सत्येन्द्र झारिया,विश्व दीपक चन्द्रौल, लक्ष्मण जंघेला,सम्पत वरकड़े, श्रीचंद कुड़ापे, प्रफुल्ल पटेल, रविशंकर पन्द्रे,दिलीप उइके,कुमार शानू ठाकुर,आदि उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.