अभाविप मंडला द्वारा सामाजिक समरसता संगोष्ठी का आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडला द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस पर शासकीय कन्या महाविद्यालय मंडला में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला समिति सदस्य बहन करीना तेकाम उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद सामाजिक समरसता के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करता है एवं अभियान भी चलता है। उनका कहना है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का संविधान में लिखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है बाबा साहेब ने अपना जीवन बहुत ही कठिन परिस्थितियों में गुजर एवं अनेक विसंगतियों को झेला इसके पश्चात भी उन्होंने हार ना मानते हुए शिक्षा ग्रहण करी और आज पूरे विश्व में उनका नाम प्रख्यात है। उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा हस्तलिखित संविधान जो कि भारत का संविधान है। उसे लिखा उन्होंने अनेक डिग्रियां हासिल की एवं समाज में फैल रही विसंगतियों को दूर करने के लिए सतत प्रयत्न किया एवं समाज में समरसता स्थापित करने के नए आयाम समाज को दिए। अंत में वंदे मातरम गीत के पश्चात कार्यक्रम का विधि वत समापन किया गया।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.शरद नारायण खरे, मंडला नगर मंत्री प्रिंस सिंह, नगर सह मंत्री नयन यादव एवं महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।