धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा‌‌ चैटीचण्ड्र महोत्सव

13

रेवांचल टाईम्स – मंडला, फैंसी ड्रेस,सिंधु संगीत संध्या, चित्रकला प्रतियोगिता,वाहन रैली,शोभा यात्रा के साथ होंगे आयोजन

सिंधी समाज के इष्ट देव वरुण अवतार भगवान झूलेलाल सांई जी का जन्म दिवस चैटीचण्ड्र महोत्सव के रूप में 30 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा, इसके लिए विधिवत रूप रेखा तैयार की गई है। आयोजन की श्रृंखला में 24 मार्च को श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पाठ आरंभ किया गया है। जिसमें प्रतिदिन सुबह शाम आरती पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल हो रहे हैं।

विशेष ड्रेस कोड के साथ महिलाओं की वाहन रैली आज

चैटीचण्ड्र महोत्सव की उपलक्ष्य में आज 28 मार्च शुक्रवार को महिलाओं, बालिकाओं के लिए नगर में पहली बार वाहन रैली का आयोजन किया गया है। इसमें विशेष ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, रैली में दो पहिया और चार पहिया वाहनों को शामिल किया गया है। वाहन रैली अंबेडकर वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर से सुबह 10 बजे निकलकर भगवान झूलेलाल साईं के जयकारों के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए झूलेलाल मंदिर में विराम लेगी।

एक शाम सिंधीयत के नाम पर संगीत संध्या

आज 28 मार्च शुक्रवार को एक शाम सिंधीयत के नाम सिंधु संगीत संध्या का विशाल आयोजन किया गया है।यह आयोजन कीर्ति माता कैंपस सुभाष वार्ड में रात्रि 7.30 बजे से आयोजित होगा, इसमें बॉलीवुड सिंधी सिंगर अजय मुकेश एवं प्रियंका केशवानी अपनी सुरीली आवाज से मधुर गीतों पर प्रस्तुति देंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे खास

मातृशक्ति संगठन के द्वारा 27 मार्च को वूमेन्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें प्रतिभागियों के लिए उम्र निर्धारित की गई,परफॉरमेन्स शालीनता पूर्ण के साथ-साथ विभिन्न स्टाइलिश प्रस्तुति भी शामिल रहीं। 29 मार्च को चित्रकला स्पर्धा में साईं झूलेलाल के चित्र में रंग भरना,मानव सेवा सच्ची सेवा,स्वच्छता प्रेरणा, चैटीचण्ड्र महोत्सव विषय पर आयोजित चित्रकला में प्रतिभागी अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे। नन्हे बाल कलाकारों के द्वारा सिंधी नर्सरी रायम्स कविता का आयोजन किया गया है।

श्री झूलेलाल मंदिर में विभिन्न आयोजन

अंबेडकर वार्ड स्थित श्री भगवानी बाई केवल राम श्री झूलेलाल मंदिर में 29 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे भगवान झूलेलाल साईं का अभिषेक किया जाएगा, इसके पश्चात सुक्को सेसा का वितरण किया जाएगा, 30 मार्च दोपहर को भगवान झूलेलाल साईं का विधिवत के पूजन अर्चन के पश्चात स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया जाएगा, शाम को बहिराणा साहिब के पूजन अर्चन के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी।

वाहन रैली और विशाल शोभायात्रा का होगा आयोजन

30 मार्च को सुबह 9 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी जो कि अंबेडकर वार्ड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होगी, जो कि मंडला शहर एवम् उपनगर महाराजपुर के मुख्य मार्गों से निकलेगी,वाहन रैली में भगवान झूलेलाल साईं के जयघोष करते हुए वृहत आयोजन होगा,वाहन रैली का जगह जगह स्वागत किया जाएगा,इसके पश्चात श्री गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब के पाठ का भोग का कार्यक्रम होगा,इसके उपरांत भजन कीर्तन का आयोजन रहेगा। तदोपरांत सामाजिक आम लंगर आयोजित होगा जिसमें सभी जन प्रसादी ग्रहण करेंगे,सायं काल में पूज्य मुखी साहब की मौजूदगी में पंडित वासुदेव शर्मा के द्वारा श्री बहिराणा साहिब जी की पूजा अर्चना संपादित होगी और विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें भगवान झूलेलाल जी, संत कंवर राम जी,श्री राम दरबार एवं महापुरुषों की आकर्षक झांकियां से सुसज्जित होकर बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मां नर्मदा के तट पर भगवान झूलेलाल की पल्लव पूजा के साथ संपन्न होगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

12:55