जिले के मजदूर वर्ग हस्ताक्षर करें, अंगूठा लगाने की प्रथा समाप्त हो – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने ग्राम घोंटा में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह को संबोधित किया

18

 

मंडला 6 सितंबर 2024

प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर ’अ’ से अक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत जिले के निरक्षर नागरिकों को साक्षर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अब जिले में कोई भी नागरिक निरक्षर नहीं रहेगा। ’अ’ अक्षर अभियान के अंतर्गत संचालित कक्षाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ग्राम घोंटा जनपद पंचायत बिछिया में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री जी के आगमन पर ग्रामीणों ने कलश ज्योति जलाकर और पुष्प मालाआंे से उनका स्वागत किया।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि जिले में ’अ’ से अक्षर अभियान का संदेश गांव गांव तक पहुंचाने के लिए प्रचार वाहन रथ प्रारंभ किया गया है। जिससे जिले के सभी निरक्षर नागरिकों को जानकारी मिल सके कि ’अ’ अक्षर अभियान के तहत उन्हें साक्षर करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जिले के सभी नागरिकों को साक्षर बनाकर उन्हें अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक व सजग किया जाएगा। उनकी मंशा है कि जिले के प्रत्येक नागरिक अपने दिनचर्या में हमेशा हस्ताक्षर करे और अंगूठा लगाने की परंपरा समाप्त हो। उन्होंने ग्राम पंचायतों में संचालित कार्यों में मजदूरों से अंगूठे के स्थान पर हस्ताक्षर लगवाने के निर्देश दिए हैं। जिससे सभी मजदूर वर्ग मस्टर रोल या शासकीय कार्य के दौरान हस्ताक्षर करें और अंगूठा लगाने की प्रथा समाप्त हो सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है। गांव गांव में स्कूल प्रारंभ कर शिक्षा के स्तर को बढ़ाया गया है। मंडला जिले में सीएम राईज स्कूल के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है। जहां जहां स्कूलों की आवश्यकता है वहां पर लगातार स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मवई क्षेत्र का तीव्र गति से विकास हो रहा है। हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाकर इन सुविधाओं से नागरिकों को जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर जिन स्कूलों के अच्छे रिजल्ट हैं उन शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में  सभी नागरिकों को शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी और शिक्षकों को सम्मानित किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.