जनजातीय बच्ची को जल्द मिले न्याय अन्यथा पूरे प्रदेश में विद्यार्थी परिषद करेगा आंदोलन

विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन किया पुतला दहन

12

रेवांचल टाईम्स – मंडला विद्यार्थी परिषद महिला सुरक्षा के लिए हमेशा से कार्य करते आ रही महिला सुरक्षा के विषयो को उठाना एवं समाज को महिला सुरक्षा हेतु जागरूक करने का कार्य करते आ रही,विगत दिनों मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा में नाना-नानी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही 12 वर्षीय जनजातीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना घटित हुई यह घटना 27 अगस्त को सामने आयी थी, लेकिन 5 दिनों तक इस घटना को पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन विद्यार्थी परिषद का कहना है कि केवल इतना ही पर्याप्त नहीं है ऐसे जिहादी दरिंदे को फांसी ही हो एवं शीघ्र तत्काल प्रभाव से फास्ट्रेक कोर्ट में कार्यवाही की जाए एवं आरोपी के घर को गिराया जाए। इन सभी मांगों को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद ने रैली निकली इसके बाद बैगा बैगी चौक में आरोपी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया अंत में रैली कलेक्ट्रेट पहुंची जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.