सड़क निर्माण कार्य के लिए किया भूमि पूजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नगरपालिका नैनपुर के वार्ड क्र 11 में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। जिसमें रमेश ठाकुर के मकान से बद्री सोनी के मकान तक स्थित रोड के रिन्युवल कोट निर्माण कार्य (लागत 16.36 लाख) का भूमि पूजन किया गया। उक्त सड़क निर्माण के लिए वार्ड वासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे देखते हुए पदाधिकारियों ने उक्त मार्ग बनने का निर्णय लिया एवं भूमि पूजन भी किया। उक्त सड़क निर्माण से वार्ड वासियों को आवागमन में सुविधा होगी जिससे वार्ड वासियों द्वारा अध्यक्ष एवं परिषद के प्रति हर्ष व्यक्त किया गया।
उक्त भूमि पूजन में अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी,उपाध्यक्ष संजू लता वैष्णव, पार्षद राजाराम शर्मा, नितिन ठाकुर,सुनील विश्वकर्मा, लक्ष्मी परते, प्रदीप चौरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, पूर्व पार्षद ओमकार यादव, सुभाष सेन उपयंत्री अमन मोटघेरे, नगर पालिका कर्मचारी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।