आगामी 10 दिनों में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का अधिकतम निराकरण करें अधिकारी – कलेक्टर श्री मिश्रा

7

 

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मंडला 9 दिसंबर 2024

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को प्राथमिकता में रखते हुए संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी आगामी 10 दिनों में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि मंडला जिले की रैंकिंग बेहतर करने के लिए 10 दिनों में शिकायत का निवारण सुनिश्चित करना होगा। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निराकृत करें। उन्होंने सभी एसडीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सभी जनपद एवं सीईओ नगरीय निकाय को निर्देशित किया कि श्रम विभाग के प्रकरणों का निर्धारित समय में समुचित निराकरण करें। उपार्जन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिनों में उपार्जित धान का परिवहन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए पानी, छाया, उपार्जित धान की सुरक्षा व्यवस्था और शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प की संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने उवर्रक भंडारण, मानव अधिकार आयोग के लम्बित प्रकरण, विधानसभा के प्रकरण, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 

 

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.