कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास चांडा का निरीक्षण किया
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनपद पंचायत बजाग के ग्राम चाड़ा में जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्टल अधीक्षिका श्रीमती सीता परस्ते से हॉस्टल में दी जा रही व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि हॉस्टल में कक्षा 9वीं से 12 वीं की छात्राएं रहती है, जिसमें बालिकाओं के लिए एक नियमित दिनचर्या का पालन करवाया जाता है, साथ ही बालिकाओं को अन्य गतिविधियों जैसे खेल आदि के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने छात्रावास की बालिकाओं से संवाद करते हुए, उनसे हॉस्टल व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, दिनचर्या, भोजन गुणवत्ता, छात्रवृति आदि के सबंध में जानकारी ली। उन्होंने हॉस्टल में किये जाने वाले नियमित स्वास्थ्य परिक्षण के बारे में भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने अधिकारियों को अतिरिक्त शौचालय बनवाने एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बजाग श्री आर पी तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत श्री एमएल धुर्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
