कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने वाटरशेड के कार्यों की समीक्षा बैठक की
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज वाटरशेड के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने वाटरशेड के प्रचलित कार्यों की जानकारी लेते हुए लिनामेंट मैप, ड्रेनेज मैप, कन्टूर मैप, वृक्षारोपण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर 2.0 में निर्माण किए जाने वाले अमृत सरोवर के स्थल चयन से लेकर अमृत सरोवर निर्माण कार्य में वाटरशेड की टीम निर्माण एजेंसी टीम के साथ मिलकर कार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे समन्वय के साथ बेहतर निर्माण कार्य किया जा सके।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाटरशेड क्षेत्रों जैसे तालाब, चेकडेम आदि का निरंतर निरिक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही विगत 10 वर्षों में वाटरशेड के तहत आए प्रोजेक्ट और उनकी प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश्ति किया। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, वाटरशेड के प्रभारी श्री स्टीफन इक्का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
