बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत वन स्टॉप सेन्टर (सखी), महिला हेल्प लाइन 108 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का किया गया जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार

12

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जिले की कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं श्याम सिंगौर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को ग्राम गौरा कन्हारी विकासखंड समनापुर में प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती सविता धार्वे एवं परामर्शदाता वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती निकिता मरकाम, विधिक सलाहकार श्रीमती स्मिता चौरसिया एवं सुरक्षाकर्मी वन स्टॉप सेन्टर अमित मरावी के द्वारा ग्राम गौरा कन्हारी में उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं, समूह की दीदीयों एवं ग्रामवासियों को वन स्टॉप सेन्टर सखी, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती सोनल सैयाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल विवाह रोकने हेतु किए जा रहे प्रशासन के प्रयास, बाल विवाह के दुष्प्रभाव, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 ,महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेन्टर डिंडोरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के विषय में चर्चा की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:40