पटेल समाज ने सरदार पटेल की मूर्ति का किया अनावरण… कुर्मी समाज ने एकता वा अखंडता के प्रतीक को याद किया….

98

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला/एकता वा अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण दिन गुरुवार को मंडला जिले के ग्राम कारियागांव में किया गया। पटेल समाज के द्वारा विगत कुछ वर्षों से समाज में जागरूकता लाने और समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने को लेकर समाज के पुरूष वर्ग के साथ महिलाओं ने भी आगे आकर बीड़ा उठाया हैं। सामज के पुरूष वर्ग के साथ महिलाओं ने भी गांव गांव जाकर के मीटिंग करके अपनी हिस्सेदारी को साझा करना शुरू कर दिया हैं। इसी का परिणाम है कि अब समाज की महिलाएं चार दीवारी से निकल कर समाज के विभिन्न कार्यक्रमों में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में समाज के जागरूक लोगों के द्वारा कारियागांव में सरदार पटेल जी की मूर्ति अनावरण किया गया।
मूर्ति अनावरण का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल के द्वारा देश के लिए किए गए उनके कार्यों को आने वाली पीढ़ी को याद दिलाना है। सरदार पटेल ने जिस तरह से आजाद भारत की विभिन्न रियासतों को एक कर भारत देश की संप्रभुता अखंडता और एकता बनाए रखने में अपना योगदान दिया जिससे कि आज के सुंदर भारत का सपना सम्पन्न हो सका। उसको समाज के साथ- साथ अन्य वर्गों के लोगों को भी इससे अवगत करवाना हैं। उपस्थित मंचासीन वक्ताओं ने अपने- अपने सुंदर विचार रख कर समाज को सरदार पटेल जी के कार्यो से अवगत करवाया गया।
सरदार पटेल जी की मूर्ति के अनावरण के मुख्य आतिथ्य में मंडला जिले से मंत्री श्रीमती संपतिया ऊईके, पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य के पूर्व मन्त्री रामखिलावन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी पूर्व मन्त्री म.प्र सरकार मोन्टु पटेल, फार्मेसी काउंसिल इन्जीनियर कुलपति दिवाकर, कुर्मी विकास संगठन समाज के अध्यक्ष एड.भाई सी.बी पटेल, राजाराम पटेल, महेश पटेल, एवं सभी स्वजातीय भाई ओर बहिनों एवं सम्पूर्ण गांव वासियों की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन का कार्य पियदर्शन पटेल ओर सुरेंद्र पटेल ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:27