शराब के अवैध भंडारण पर थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
रेवांचल टाईम्स – मंडला, थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब ठिकानों पर दबीश देकर 55 लीटर शराब किया जप्त कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मंडला पुलिस द्वारा आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर 7587644166 पर प्राप्त सूचना पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। गत रात्री थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शराब के विक्रय एवं भंडारण के संबंध में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 55 लीटर अवैध शराब जब्त किये गये।
जानकारी के अनुसार दिनांक 19/01/2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सिंहवाहिनी वार्ड में शराब विक्रय की सूचना पर कार्रवाई की गयी पुलिस टीम द्वारा सिंहवाहिनी वार्ड निवासी आकाश बरमैया के घर के पीछे वाले आगन में प्राप्त सूचना के आधार पर आंगन में रखे 02 नग 15-15 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बो में प्रत्येक डिब्बे में 15-15 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब एवं 05 नग 5-5 लीटर वाली प्लास्टिक की जरीकेन में प्रत्येक जरिकेन में 5-5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ की कच्ची शराब मिली जो कुल 55 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची महुआ कीमती 5500 रूपये की शराब जब्त कर आरोपी आकाश बरमैया पिता सालिकराम बरमैया उम्र 23 वर्ष निवासी सिंहवाहिनी वार्ड मंडला का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली में अपराध कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया।
वही उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजीव उईके, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, सउनि भूनेश्वर वामनकर, प्रआर पुरन ईडपांचे, आर संदीप परते, आर रामचंद्र कुर्वेती, अरविंद नेताम, इशरार खान, महिला आरक्षक संगीता शामिल रहें।