कंचनगाँव नर्सरी में दो दिवसीय अनुभूति प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
मैं भी बाघ" की थीम में इस वर्ष सम्पन्न कराया गया अनुभूति कार्यक्रम" वन परिक्षेत्र मोहगांव, पूर्व सा. वनमण्डल मंडला
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खण्ड मोहगांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवगांव के पोषक ग्राम कंचनगांव नर्सरी में वन विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय अनुभूति प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है
वन परिक्षेत्र मोहगांव, पूर्व सा. वनमण्डल मंडला अन्तर्गत मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा अनुभूति कार्यक्रम 2023 2024 का आयोजन श्रीमान् वनमण्डलाधिकारी महोदय
एवं उप वनमण्डलाधिकारी, जग मण्डल पूर्व सा. वनमण्डल मंडला के मार्गनिर्देशन में किया गया । इस वर्ष अनुभूति कार्यक्रम ” मैं भी बाघ” की थीम पर आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य हम सभी को बाघ की तरह प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने एवं उनके संरक्षण में अपना सकारात्मक योगदान देने के लिये प्रेषित करना है। मध्यप्रदेश में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम देश में एक मात्र कार्यक्रम है, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को वन विभाग द्वारा प्रकृति परिचय और वन्य जीवन के संरक्षण के बारे में शिक्षित किया जाता है। अनुभूति शिविर में विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने, उसे साक्षात अनुभव कराये जाने, विभिन्न प्राकृतिक एवं परिस्थितिकीय गतिविधियों तथा प्रबंधन को समझने का अवसर प्रदान किया जाता है।
इस शिविर में दिनांक 17.01.2024 को उत्कृष्ट विद्यालय एवं शासकीय कन्या हाईस्कूल मोहगांव, दिनांक 18.01.2024 को शासकीय हाईस्कूल गिठार एवं शासकीय माध्यमिक शाला गिठार के 135-135 छात्र/छात्राओं को शामिल किया गया शिविर में उपस्थित छात्र/छात्राओं को राजेन्द्र सिंह परस्ते परिक्षेत्र अधिकारी मोहगांव के द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, पक्षी दर्शन, जैव विविधता, वन औषधि, वन्यप्राणी और वन प्रबंधन की सामान्य जानकारी एवं प्रकृति से जुड़ने हेतु प्रेषित किया गया। शिविर में बच्चों को कैप, बैग, अनुभूति बुक, पेन इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत स्थानीय समितियों एवं वनधन केन्द्रो के माध्यम से तैयार महुआ लडडू आंवला केण्डी एवं पत्तों से निर्मित दोना पत्तल का उपयोग किया गया जिसमें बच्चों को भोजन कराया गया। दोपहर के भोजन उपरान्त क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मैं भी बाघ थीम के गीत में सभी विद्यार्थियों द्वारा अपनी सहभागिता दी गई तथा शिविर की समाप्ति के पूर्व सभी विद्यार्थियों से शिविर के आयोजन से संबंधित फीडबैंक फार्म भरवाये। जिसमें प्रथम दिवस में स्कूली बच्चों को अनुभूति के तहत प्रशिक्षण प्रदान किये गये। बच्चों को कैप बेग अनुभूति बुक पेन सहित अन्य सामग्री वितरण की गई। इसके बाद प्रकृति पथ पर पेड़ पौधों औषधि पौधों की पहचान करवाई गई। वही बच्चों चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम पश्चात प्रतिभागियों को पुरस्कार दी गई।
वही इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, सरपंच रेखा वरकड़े, उप वनमण्डलाधिकारी एन.डी. लोमस पूर्व सा वनमण्डल मंडला, वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र परस्ते, उपवन क्षेत्रपाल प्रदीप धुर्वे, उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव प्रभारी प्राचार्य दीपक कछवाहा, विजय मलगाम,समाज सेवी व पत्रकार हीरा सिंह उइके, इन्द्रमेन मार्को प्रीतम मोहगांव, अशोक अग्रवाल, विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं, स्वास्थ्य विभाग मोहगांव का अमला व अन्य विभागीय स्टाफ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया एवं वन विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।