एकीकृत नवीन शाला अमझर में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न

17

 

रेवांचल टाइम्स मोहगांव मंडला विकासखंड मोहगांव के संकुल केंद्र मुनू अंतर्गत एकीकृत नवीन माध्यमिक शाला अमझर में मंगलवार को नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जिला सदस्य शिव प्रसाद पूसाम, बीआरसी कार्यालय मोहगांव से एमआरसी हेमन्त झारिया, जनशिक्षक अमर यादव, सोहन भारतीया, उच्च श्रेणी शिक्षक इमरत सिंह भारतीया, ग्राम पंचायत कुम्हर्रा सरपंच रम्मू सिंह कुलस्ते, शिक्षा समिति अध्यक्ष सम्पत यादव, सेवकराम उईके की उपस्थिति में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम के तहत पात्र सभी 15 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई। जिससे स्कूली बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय जिला सदस्य शिव प्रसाद पूसाम द्वारा अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे की छात्र-छात्राओं को शाला तक आवागमन की सुविधा प्रदान करना एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर शिक्षा में प्रगति लाना है। जिससे पिछड़े वर्ग के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के पढऩे वाले बच्चे अपनी शिक्षा पूरी कर सकें इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है। इसी तरह उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर बच्चों और स्कूल स्टाफ का मनोबल बढ़ाया। नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग प्राप्त हुआ और स्कूल पहुंचकर बच्चों का आगे बढऩे के लिए हौसला बढ़ाया। इस दौरान जिला सदस्य शिव प्रसाद पूसाम, बीआरसी कार्यालय मोहगांव से एमआरसी हेमन्त झारिया, जनशिक्षक मुनू अमर यादव, सीएससी मोहगांव सोहन भारतीया, उच्च श्रेणी शिक्षक इमरत सिंह भारतीया, ग्राम पंचायत कुम्हर्रा सरपंच रम्मू सिंह कुलस्ते, शिक्षा समिति अध्यक्ष सम्पत यादव, सेवकराम उईके, स्थानीय ग्रामीणों में प्रसादी मरकाम, हरे सिंह मरावी, लख्खू सिंह तेकाम, बोधराय धुर्वे और स्कूल स्टाफ से शिक्षक प्रताप सिंह धुर्वे, सुखसेन धुर्वे, नवसिया सिंह धुर्वे, बल्ली सिंह मार्को, महिला शिक्षिका शशिकला लखेरा, दुलारी मरावी सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.