” उत्तर मध्य विधानसभा में बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालय होंगे संसाधन से युक्त”- डॉ.अभिलाष पांडे

18

 

शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजीपुरा के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

दैनिक रेवांचल टाइम्स क्षजबलपुर,11 फरवरी।|शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजीपुरा के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन, वंदना,दीपप्रज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक डॉ.अभिलाष पांडे रहे.

मुख्य अतिथि डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि उत्तरमध्य विधानसभा अंतर्गत समस्त विद्यालयों को संसाधन से युक्त बनाया जाएगा. बच्चों को सभी संसाधनों से युक्त पढ़ाई लिखाई का अच्छा वातावरण प्रदान किया जाएगा. उन्होंने पढ़ाई एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सभी छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें, अपने लक्ष्य को निर्धारित कर प्राप्त करने का प्रयास करें. विकसित भारत के निर्माण में हम सभी को महत्वपूर्ण योगदान देना है. और मैं इस विधानसभा में सेवक के रूप में कार्य कर रहा हूं आपको मेरी जब भी आवश्यकता होगी मैं हमेशा आपके लिए तत्पर रहूंगा.

विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जबसे आपके सेवक के रुप में आपने चुना उसके बाद से ही मेरा लक्ष्य फाइव एस अर्थात शिक्षा,स्वास्थ्य, सुरक्षा,सेवा और संस्कार को लेकर कार्य करने का संकल्प लिया और विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर मध्य विधानसभा के लिए सीएम राइस विद्यालय,सेंट्रल लाइब्रेरी,स्मार्ट क्लासेज का निर्माण लगातार कराने का प्रयास किया जा रहा है।कमला नेहरू बालिका विद्यालय के विषय में जब मुझे जानकारी लगी कि पिछले 24 वर्षों से भवन जर्जर हालत में है एवं बारिश में और भी समस्या और खतरा उत्पन्न हो जाता है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना का ये कारण बन सकता था एवं भवन पुराना जीर्णशीर्ण होने के कारण कन्या विद्यालय का संचालन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ,भवन निर्माण के पश्चात इन कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी।
डॉ पांडे ने संपूर्ण परिसर का निरीक्षण कर स्कूल के आसपास अतिक्रमण, आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने,अवैध पार्किंग हटाने का निर्देश भी पुलिस प्रशासन को दिया. जिससे छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में कोई परेशानी ना हो.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रजनी साहू, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, मंडलअध्यक्ष सपन यादव,प्राचार्य शैलबाला डोंगरे , बीएसी अजय रजक, रामशंकर शुक्ला, कृष्णकांत शर्मा मनीष जैन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक छात्रायें उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन बीएसी अजय रजक ने किया.
इस दौरान दीप मेहदले, लुक्का रजक, कैलाश साहू, मनीष जैन कल्लू ,सुरेंद्र राठौर, राजेश जैन, अनूप शुक्ला , पिंटू पटेल, बंटी विश्वकर्मा ,बबन राव, राजकुमार खटीक, पंकज पासी उमाकांत साहू,निलेश विश्वकर्मा, मोंटू रैकवार , शेखर पटेल,शानू दुबे,प्रमोद पटेल, सजल बिश्नोई, दिलीप साहू,प्रवीण जैन, गणेश विश्वकर्मा जी नितिन जैन, प्रणय जी विमल गुप्ता ,पूजा वाधवानी जी सचिन सोनकर, संग्राम सिंह , मुन्नीलाल , अंशुल जैन,जीतू साहू,
सोनू अग्रवाल, संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

12:04