एलएनसीटी जबलपुर में एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न, 1380 कैडेट्स ने लिया भाग

19

 

जबलपुर। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (एलएनसीटी), जबलपुर में एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा का सफल आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 1380 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। यह परीक्षा नैनपुर, जबलपुर, अनूपपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी और नरसिंहपुर सहित विभिन्न जिलों के कैडेट्स के लिए आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित सैन्य और शैक्षिक हस्तियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने वालों में ब्रिगेडियर रजनीश गौर, वीएसएम, (उप महानिदेशक, एनसीसी भोपाल), ब्रिगेडियर एजी बारबरे (ग्रुप कमांडर, जबलपुर ग्रुप), कर्नल थॉमस ओमन (परीक्षा अध्यक्ष) और लेफ्टिनेंट कर्नल अमृता सिंह शामिल रहे, जिन्होंने परीक्षा आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस व्यापक स्तर के आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में कर्नल समीर बोडस (कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर, 1 एमपी बटालियन एनसीसी), सूबेदार मेजर लेख राज ठाकुर और 1 एमपी बटालियन जबलपुर की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। जबलपुर ग्रुप के सभी सूबेदार मेजर और पीआई स्टाफ ने भी परीक्षा के सुचारू संचालन में सहयोग दिया।

एलएनसीटी जबलपुर के डायरेक्टर सिद्धार्थ राय, एडिशनल डायरेक्टर अजय वर्मा, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. रितेश राय, असिस्टेंट प्रोफेसर जग्गू महार (मैकेनिकल विभाग), असिस्टेंट प्रोफेसर शशांक सिंह बिजोर (एमबीए विभाग), असिस्टेंट प्रोफेसर अविनाश पांडे (मैकेनिकल विभाग), आईटी हेड नीरज चौधरी, एएनओ/सीटीओ एनसीसी विक्रम चांद और पीआई अंजलि हल्दकर का भी इस आयोजन में उल्लेखनीय योगदान रहा।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारियों और सहयोगियों ने समर्पण और अनुशासन का परिचय दिया। इस आयोजन ने न केवल कैडेट्स को भविष्य के लिए तैयार किया, बल्कि एनसीसी की अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी सशक्त किया।

 

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:16