एडवान्टा इंटरप्राइजेज लिमिटेड के द्वारा बच्चों को स्कूल किया गया बैग व बुक वितरण…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, बम्हनी बंजर के समीप ग्राम पंचायत आमाडोंगरी मैं एडवांटा इंटरप्राइजेज लिमिटेड U.P.L. समूह के बीच उत्पादक एवं वितरक कंपनी ने शुक्रवार को आमा डोंगरी ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक शाला में सी आर एस गतिविधि के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें एडवांटा कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर अशोक शर्मा, रीजनल मैनेजर फौजान एनकी कान्धाकर, टेरिटरी सेल्स मैनेजर दुर्गेश तिवारी, तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी BRC हेम सिंह मरावी ,BAC के के पटेल, प्राचार्य पवन पटेल और शिक्षक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतिथियों को माला और वस्त्र अंग पहना कर स्वागत किया गया। अशोक शर्मा और मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन पटेल ने स्वागत भाषण दिया।
श्री अशोक शर्मा जी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि एडवांटा इंटरप्राइजेज लिमिटेड U.P.A. समूह की बीज उत्पादक एवं वितरक कंपनी है भारतीय बहुउद्देशीय कंपनी होने के कारण भारत के अलावा विश्व के 84 देशों में बीच का व्यवसाय करती है और उच्च कोटि के हाइब्रिड धान ,मक्का ,सरसों, ज्वार और चारे वाली फसलों सब्जी किसानों को उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य के मंडला जिला के बम्हनी बंजर के समीप ग्राम पंचायत आमाडोंगरी के शासकीय प्राथमिक शाला का चयन कर कक्षा एक से पांच तक के लगभग 30 विद्यार्थियों को नोटबुक व स्कूल बैग दिया गया। जिससे ग्रामीण अंचल के स्कूल के विद्यार्थियों में खुशी का माहौल था।
इस मौके पर एडवांटा कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर अशोक शर्मा,रीजनल सेल्स मैनेजर फौजान एनेकी कंधारकर, टेरिटरी सेल्स मैनेजर दुर्गेश तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।