देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिक भाइयों के साथ मनाया गया रक्षाबंधन महोत्सव

26

रेवांचल टाईम्स – मंडला, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सरस्वती शिशु मंदिर मंडला द्वारा सीआरपीएफ की 148वीं वाहिनी के सैनिकों के साथ रक्षाबंधन महोत्सव मनाया जाएगा
सरस्वती शिशु मंदिर मंडला की छोटी-छोटी बहनें स्वयं के हाथ से बनी स्वदेशी राखियां सैनिको को आरती उतार कर रक्षाबंधन महोत्सव मनाया गया।
जिसमें सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट श्री अमित मिश्रा जी के नेतृत्व में 148 वी वाहिनी के सभी सैनिक उपस्थित रहे एवं द्वितीय कमांडेंट मिश्रा जी के द्वारा भैया बहनों को प्रेरणादाई राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में शिशु मंदिर के प्रशंसा करते हुए संस्कारों की बात कही शिक्षा के साथ यदि संस्कार नहीं आते तो निश्चित रूप से वह व्यक्ति राष्ट्र के लिए उपयोगी नहीं होता।
संस्था प्रचार्य कमलेश अग्रहरि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आज हमारे देश के सैनिकों की अहम भूमिका है जहां एक तरफ से बाहर से घुसपैठिए और अंदर उनका सहयोग करने वाले लोग उस समय हमारे सैनिकों को बहुत बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में उनका मनोबल बनाय रखने के लिए हम सबको संवर्धन के लिए परिवार की सदस्य के रूप में आगे आकर सारे उत्सव उनके साथ मनाना चाहिए सैनिकों के प्रति हमेशा सद्भाव एवं एक पारिवारिक भाव के साथ जुड़ने का आग्रह किया और हमेशा इसी तरह सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य श्री राम प्रकाश ठाकुर ने किया,साथ ही 148 वी वाहिनी से श्री रत्नेश कुमार सिंह ( द्वितीय कमान अधिकारी)
श्री मनोरंजन ( उप कमांडेंट) आदि सी आर पी एफ के अधिकारी एवं सैनिक उपस्थिति में
बहन योगिता द्वारा रक्षाबंधन आरती प्रस्तुत की साथ अन्य रक्षा बंधन कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में संजय विश्वकर्मा किशोर भारती प्रमुख राखी तिवारी बालिका शिक्षा प्रमुख प्रीति दुबे श्रद्धा कच्छवाहा राजेश नामदेव माधुरी कच्छवाहा की उपस्थिति रही
अंत में वाहिनी के द्वारा बहनों को उपहार मिष्ठान के साथ अल्पाहार कराया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.