सरपंच कप का सेमी फाइनल25 जनवरी एवं फाइनल 26 जनवरी को खेला जाएगा
रेवांचल टाइम्स मंडला जिले के ग्राम बरबसपुर (कातामाल) स्थित बंजारी माता स्टेडियम में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने तथा ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ओपन चैलेंज टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (सीजन-3 सरपंच कप) का भव्य आयोजन किया गया प्रतियोगिता के अंतर्गत 25 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा जबकि 26 जनवरी को फाइनल मुकाबले के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।
इस प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश सहित आसपास के जिलों की कई मजबूत और चर्चित टीमें हिस्सा लिए। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 2 लाख रुपये नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता की एंट्री फीस 5000 रुपये निर्धारित की गई है।टूर्नामेंट के प्रभारी गोलू राम मरावी (सरपंच) एवं वीर नंदा (उपसरपंच) हैं। आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। समिति के अनुसार प्रतियोगिता के सभी मुकाबले 8-8 ओवर के प्रारूप में खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों को हर मैच में रोमांच और उत्साह देखने को मिला।
आयोजकों ने बताया कि किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में आयोजन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। साथ ही सभी खिलाड़ियों से अनुशासन बनाए रखने और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की गई है।इस भव्य क्रिकेट आयोजन को लेकर क्षेत्र के युवाओं, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया ग्रामीण अंचल में इस तरह के बड़े खेल आयोजन से न केवल छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचान और मंच मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति, आपसी भाईचारे और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी नई दिशा मिलेगी।