बबलिया माल में जल गंगा संवर्धन अंतर्गत पानी चौपाल का आयोजन
मंडला 26 अप्रैल 2025
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बबलिया माल में पानी चौपाल का आयोजन किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट जल संरक्षण और संवर्धन के उपायों पर केंद्रित ’पानी चौपाल’ के इस कार्यकम में शामिल हुए। उन्होंने जल बचाने के विभिन्न उपायों के विषय पर चर्चा की, जिसमें डकवेल रिचार्ज और अन्य पारंपरिक तकनीकों को अपनाने की सलाह दी। सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा योजना के तहत खेत तालाब और परकोलेशन टैंक के माध्यम से वर्षा जल का अधिक से अधिक संचय करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर, बावड़ी जीर्णोद्धार और नए कूपों के निर्माण पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
