पहलगाम में आतंकी हमले की कठोर निंदा, मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नारायणगंज पिछले दिनों पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई क्रूर घटना में 26 भारतीयों एवं 2 विदेशी पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक घटना से समूचा देश स्तब्ध है। जनपद पंचायत नारायणगंज ने इस अमानवीय कृत्य की तीव्र निंदा की है। जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
सभा में केंद्र सरकार से आग्रह किया गया कि दोषियों पर शीघ्र और कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे ऐसे जघन्य अपराधों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की प्रतिज्ञा भी ली गई।
जनपद अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद मानवता के विरुद्ध सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर देश की सुरक्षा और शांति के लिए सहयोग करने की अपील की।
