नगर पालिका मंडला प्रांगण में जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम और मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ हुआ

13

अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाकर स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को साकार करें

नागरिकों में नशा की प्रवृत्ति को समाप्त कर नशा मुक्त समाज का निर्माण करें

 

नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई

स्वच्छता ही सेवा अभियान में एनआरएलएम के 379 ग्राम संगठनों ने भाग लिया और 1756 किलो प्लास्टिक कचरा का संग्रहण किया

जिले के सभी विकासखंडों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जनपद स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुए

 

मंडला 2 अक्टूबर 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को नगर पालिका प्रांगण मंडला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और शहरी के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 का जिला स्तरीय कार्यक्रम और मद्य निषेध सप्ताह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ श्री श्रेयांश कूमट, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष श्री सोनू भलावी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा और पार्षदगण के द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में सभी नागरिकों को स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उदबोधन को एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया गया। जिसे उपस्थित अधिकारी कर्मचारी और नागरिकों ने देखा और सुना। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना अंतर्गत 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत यह पखवाड़ा चलाया गया है। जिससे देश के नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने के लिए विभागों, स्वयं सेवी संस्थाएं, समूह की दीदियां, छात्र छात्राओं सहित समाजसेवियों ने सहभगिता की है। उन्होंने सभी नागरिकों को हमेशा स्वच्छता को अपनाने को कहा, जिससे संपूर्ण समाज में स्वच्छता का संदेश पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सभी नागरिक अपने वार्ड और शहर को साफ रखने में योगदान दें। सूखा और गीला कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखें। प्लास्टिक का उपयोग न करें। सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करें। इस तरह से अपना योगदान देते हुए स्वच्छ भारत बनाने के सपनों को पूरा करें। उन्होंने इसी प्रकार से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत समाज में नशा की प्रवृत्ति को समाप्त कर नशा मुक्त समाज का निर्माण करने को कहा।

आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा के द्वारा जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के स्वच्छता मित्र, स्वच्छाग्राही, समूह संगठन, स्कूल की छात्र-छात्रा, स्वयं सेवी संस्थाएं आदि को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में वेस्ट से बेस्ट, ट्री गार्ड और स्वच्छता की विभिन्न घटकों के मॉडल का प्रदर्शन किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत 28 से 30 सितंबर तक शक्ति स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन के 379 ग्राम संगठनों ने भाग लिया। इस अभियान में 1756 किलो प्लास्टिक ग्राम संगठनों के द्वारा संग्रहण कर प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प के लिए कार्य किया गया। डीपीएम एनआरएलएम के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान हेतु प्रस्तावित संगठनों यथा-चांदनी महिला आजीविका ग्राम संगठन दानीटोला (बिछिया) 22 किलो प्लास्टिक संग्रहण, गीता ग्राम संगठन करंजिया माल (बिछिया) 20 किलो प्लास्टिक संग्रहण और सीताराम महिला आजीविका ग्राम संगठन कटरा (मण्डला) को 12 किलो प्लास्टिक संग्रहण हेतु सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद मरावी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नफाडे, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुश्री सीमा पटले जिला समन्वयक-जन अभियान परिषद प्रभारी अधिकारी, नगरपालिका से रूखसार अली, जिला पंचायत और  नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर स्वच्छता प्रदर्शनी लगाई गई थी। प्रदर्शनी को सभी ने देखा और अवलोकन किया। जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी विकासखंडों में जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का महत्व बताया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.