पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने माहिष्मती घाट में महाकुंभ प्रयागराज में संतों का समागम रंगोली का अवलोकन किया
मंडला 5 जनवरी 2025
प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में महाकुंभ प्रयागराज में संतों का समागम माहिष्मती घाट मंडला की रंगोली का अवलोकन किया। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का मंडला जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। माहिष्मती घाट में रंगोली के अवलोकन के दौरान नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिव रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य सभापति (संचार एवं संकर्म) श्री शैलेष मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े, श्री प्रफुल मिश्रा, सुश्री शशि पटेल, श्रीमती गीता चौबे, श्री नरेश कछवाहा, श्री उमाशंकर सिंधिया सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण और श्रद्धालुजन उपस्थित थे।