मंडला – नेशनल हाईवे तीस मे हुआ हादसा
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला से जबलपुर नेशनल हाईवे तीस मे ग्राम कुड़ामेली के पास तीन ट्रको की आपस में टक्कर हो गई जिसमे एक ट्रक में बहुत भारी लोहे का सामान लोड था जिससे ट्रक दो टुकड़े हो गए, और जानकारी के अनुसार एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था वही उसके पीछे से एक ओर ट्रक टकरा गया जिससे नेशनल हाईवे तीस मे जाम लग गया, वही जाम लगभग तीन किलोमीटर तक रहा
टिकरिया थाने की पुलिस जाम खुलवाने की भरपूर कोशिश कर रही है,