कान्हा टाइगर रिजर्व में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ
मंडला, 22 फरवरी 2025 – कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत परिक्षेत्र खटिया एवं सिझौरा बफर में शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला, TOFTIGERS संस्था (नई दिल्ली) एवं MGM EYE Institute Raipur (छत्तीसगढ़) के संयुक्त प्रयास से किया गया।
शिविर के दौरान खटिया कैम्प में कान्हा, किसली, खापा, खटिया परिक्षेत्र के वन विभाग स्टाफ, रिसॉर्ट के कर्मचारी एवं आसपास के ग्रामीणों सहित कुल 135 लोगों (117 पुरुष, 18 महिलाएं) ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इनमें से 78 लोगों (71 पुरुष, 7 महिलाएं) को चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए, जबकि 6 मरीजों (4 पुरुष, 2 महिलाएं) में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई।
इसी तरह, सिझौरा कैम्प में 152 लोगों (112 पुरुष, 40 महिलाएं) ने नेत्र परीक्षण करवाया। इनमें से 65 मरीजों (51 पुरुष, 14 महिलाएं) को चश्मे वितरित किए गए, जबकि 8 मरीजों (सभी पुरुष) में मोतियाबिंद पाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी।
शिविर सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आंखों की बीमारियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। MGM EYE Institute Raipur के डॉक्टरों ने बताया कि मोतियाबिंद के मरीज यदि चाहें तो संस्थान में निःशुल्क सर्जरी करवा सकते हैं।
यह शिविर न केवल स्थानीय ग्रामीणों बल्कि वन विभाग और पर्यटन क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी साबित हुआ।
