किसानों के हाथों तक पहुंचा भरोसे का बीज कृषि विभाग किया बड़े पैमाने पर बीज वितरण

उत्पादन बढ़ाने की तैयारी, कृषि विभाग ने किया राजमा, मसूर, सरसों, अलसी के गुणवत्तापूर्ण बीज का वितरण

71

रेवाँचल टाईम्स — मंडला, जिले के नैनपुर में रबी सीजन के लिए कृषि विभाग नैनपुर द्वारा शुक्रवार के दिन किसानो को राजमा, मसूर, सरसों और अलसी फसल के बीजों का वितरण किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम में नैनपुर SDM आशुतोष महादेव ठाकुर की उपस्थिति रही, तथा ब्लॉक क्षेत्रभर से आए किसानों को गुणवत्तापूर्ण प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से संवाद कर रबी फसलों की उन्नत किस्मों, बीज उपचार, फसल प्रबंधन तथा उत्पादन बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। किसानों ने बड़े उत्साह के साथ बीज वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और रबी सीजन की सफल तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया | बड़े पैमाने पर किसानों ने बीज वितरण का लाभ उठाया | वितरण के दौरान में पंचशीला वरकड़े प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, विमल मसराम,संजय गरेवाल, राजेश्वरी भलावी, सौरभ बघेल, पूजा डडोरे, रुक्खी तेकाम, सरोज बर्वे कृषि विस्तार अधिकारी, कल्याणी मरावी ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, प्रदीप खोबरागड़े क्लस्टर कॉर्डिनेटर व किसान उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.