ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता में मंडला टीम ने बाजी मारी गोवा में आयोजित भारत नृत्य महोत्सव डांस प्रतियोगिता में मण्डला टीम का रहा अभूतपूर्व प्रदर्शन…
रेवांचल टाइम्स – मंडला विगत दिनों गोवा में अखिल भारतीय संस्था के द्वारा ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने शिरकत किया,इस आयोजन के मुख्य अतिथि आशीष पाटील डांस दीवाने,बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर, रोजा राणा इंडिया बेस्ट डांसर की विनर रही, मण्डला का प्रतिनिधित्व कर रहे टीम नटराज जिसके प्रमुख रानू चंद्रौल हैं जो कत्थक कला केंद्र से प्रशिक्षित होकर ज़िले में प्रशिक्षण भी देती हैं, अपने नेतृत्व में मण्डला टीम को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया,यह मण्डला के लिए एक बड़ी उपलब्धि है,इस प्रतियोगिता पर जिले के बच्चों के साथ माताओं ने भी नृत्य किया, जिले की पहचान लोकनृत्य पर सीनियर प्रथम स्थान प्राप्त किया प्राप्त किया,टीम नटराज के कलाकारों की इस शानदार प्रस्तुति ने मण्डला जिले का गौरव बढ़ाया, गोवा में मण्डला के शामिल प्रतिभागियों के नृत्य ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया । इस प्रतियोगिता पर मण्डला माधुरी ठाकुर, प्रीति श्रीवास, सारिका भोयर, सुधा सिंगोर, ज्योति पंद्रे,श्रुति श्रीवास्तव,जानवी ठाकुर,मेनका चौरसिया, सृष्टि भोयर ने सामूहिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करके मंडला जिले को गौरवान्वित किया, मंडला टीम के बेहतर प्रदर्शन पर जिले की कलाकारों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
