स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यो में जी-जान से जुट जाएॅं अधिकारी कर्मचारी – निगमायुक्त प्रीति यादव

24

निगमायुक्त के निर्देश पर उपायुक्त ने सर्वेक्षण कार्यो की समीक्षा की और स्वास्थ्य अमले को आवश्यक निर्देश दिये

जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के कार्यो को अब सभी अधिकारी गंभीरता से लेकर जमीनी स्तर पर सभी मापदण्डों के अनुरूप कार्य करें और जी-जान लगाकर पूरी ताकत के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ-साथ अन्य निर्धारित मापदण्डों पर कार्य करें। इसके अलावा नागरिकों से भी संवाद कर उन्हें स्वच्छता के संदेशों से अवगत करायें और साकारात्मक फीडबैक देने अपील करें। उक्त निर्देश आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ नगर निगम के अन्य अधिकारियों को दिये।
निगमायुक्त के निर्देश पर उपायुक्त एवं एस.बी.एम. नोडल अधिकारी संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल एवं एस.बी.एम. सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के जमीनी परीक्षण की तैयारियों का जायजा लेने मानस भवन के मिनी हॉल में स्वास्थ्य विभाग के सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सबंधित सभी कंसल्टेंट के साथ समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के सभी मापदंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया की विगत वर्ष जबलपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में 13वाँ स्थान एवं जी.एफ.सी. स्टार रेटिंग में 3 स्टार प्राप्त किया था, इस बार हमारा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण एवं जी.एफ.सी. स्टार रेटिंग में और भी अच्छा प्रदर्शन करे इसके लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जी.एफ.सी. स्टार रेटिंग दोनों की टूलकिट के अनुसार सभी को विस्तार से समझाया गया। जिसके तहत शहर के सिटी प्रोफाइल में दर्ज सभी स्थानों, वार्ड वार ब्यूटीफीकेशन पॉइंट के तहत होने वाले में आवश्यक तैयारियों से सबंधित सभी बिन्दुओ, संभाग के सभी व्यापारिक, रहवासी क्षेत्र एवं स्लम क्षेत्रों के में आवश्यक तैयारियों से सबंधित सभी बिन्दुओं, तालाबों, नाला-नालियों, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, बल्क वेस्ट जनरेटर (बड़े होटल्स एवं रेस्टोरेंट) में आवश्यक तैयारियों से सबंधित सभी बिन्दुओं पर क्रमवार चर्चा कर पिछले साल के तरह ही इस साल भी अभी से जमीनी स्तर की तैयारियों पर कार्य करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त एवं एस.बी.एम. नोडल अधिकारी संभव अयाची ने बताया की स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां साल भर से सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कर रहे हैं। अब समय है उन तैयारियों को अंतिम रूप देने का एवं तैयारियों की समीक्षा का जिसके लिये आज की यह समीक्षा बैठक निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार रखी गई है, जिसमे सभी सबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीम के आने के पहले तैयारियों का पुनः एक बार और स्वयं जायजा लेकर उसे और अच्छे रूप में करने के निदेश दिए गए। बैठक में स्टेट पी.आई.यु. अभिनय गर्ग, आशना राठौर, सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, सभी स्वास्थ्य निरीक्षक, सभी एस.बी.एम. कंसल्टेंट उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:12