जिला एवं हरगढ़ में उद्योग हेतु सर्वदलीय समिति द्वारा सिहोरा में ज्ञापन

6

रेवांचल टाईम्स – सिहोरा चुनाव पूर्व किए गए अनेक सार्वजनिक वादों एवं पूर्व में संपन्न हो चुकी जिले निर्माण की विभागीय प्रक्रिया के बाद भी सिहोरा के जिला न बनाए जाने से आक्रोशित सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के द्वारा शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।समिति ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हो रही इन्वेस्टर्स मीट में सिहोरा की उद्योग आरक्षित ग्राम हरगढ़ की जमीन को शामिल किए जाने की मांग भी अपने ज्ञापन में की।
विदित हो कि सिहोरा को जिला बनाए जाने की विगत 21 वर्ष पूर्व की मांग को लेकर विगत 3 वर्षों से सिहोरा वासी निरंतर आंदोलनरत है ।इसी क्रम में विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के स्टार प्रचारकों के द्वारा सिहोरा को जिला बनाए जाने की घोषणाएं की गई थी। सरकार द्वारा जिला बनाए जाने की कोई प्रक्रिया प्रारंभ ना होने से सिहोरा में गठित सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने सरकार से शीघ्र कदम उठाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।

चर्चा हेतु मुख्यमंत्री से मांगा समय –

अपने ज्ञापन में सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने सिहोरा जिला की मांग को किसी भी राजनीतिक दल की मांग ना समझने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अपने आगामी 15 दिसंबर के जबलपुर दौरे या 16 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान समिति को सिहोरा जिला मुद्दे पर चर्चा हेतु आमंत्रित करें।

इन्वेस्टर्स मीट में हरगढ़ का हो प्रेजेंटेशन –

सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के मोहन सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए मांग की कि सिहोरा में उद्योग आरक्षित ग्राम हरगढ़ की सैकड़ो एकड़ जमीन को भी इन्वेस्टर्स मीट के प्रजेंटेशन में शामिल किया जाए।समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्षों पूर्व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिहोरा के ग्राम हरगढ़ में उद्योग हेतु सैकड़ो एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। यदि सरकार इन्वेस्टर्स मीट में हरगढ़ की जमीन का प्रेजेंटेशन करती है तो सुविधा संपन्न हरगढ़ की जमीन के प्रति उद्योगपति अवश्य आकर्षित होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वदलीय समिति के संयोजक दिलीप दुबे ,बिहारी पटेल, राजेश चौबे, कृष्ण कुमार कुररिया,शिशिर पांडे,नंदू परोहा,मामा कुररिया, अमित खत्री ,नवीन शुक्ला, अमोल चौरसिया, अनिल पिल्ले,शैलेंद्र दुबे, सुशील जैन ,राजेश दाहिया, अनुपम सराफ, राजेश पटेल, आशीष यादव, अमित खत्री, प्रदीप दुबे, रामजी शुक्ला, निसार अंसारी, अर्जुन पंजाबी, गौरी राजे, सचिन साहू, विकास दुबे, अनिल जैन, प्रमोद चौधरी, कृष्ण कुमार कुररिया, संतोष वर्मा, सतीश जैन, सुनील त्रिपाठी, शिव कुमार मिश्रा, रविदीप सिंह,आशीष भार्गव,विजय चौरसिया, सुशील दुबे,शारदा बर्मन,विनोद तिवारी, संतोष पांडे, ललित दुबे, वीरेंद्र दुबे,मुन्ना राय,समर सिंह परस्ते,डब्बू पाठक,राकेश जैन,सत्यम पटेल,शैलेश दाहिया,आनंद पटेल , नरेन्द्र त्रिपाठी सहित सैकड़ों सिहोरा वासी मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.