नवीन जिनालय में कलशारोहण समारोह

7

रेवांचल टाईम्स – मंडला व्रती नगरी पिंडरई में परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य महाराज श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी महाराज ससंघ एवं नगर गौरव आर्यिका मां चिंतन मति माता जी एवं आर्यिका मां सिद्धांत मति माता जी के मंगल सानिध्य में ऐतिहासिक भव्य पंच कल्याणक महोत्सव के पश्चात नवीन जिनालय में कलशारोहण समारोह संपन्न हुआ। गजरथ समिति के अध्यक्ष प्रमोद जी सिंघई ने जानकारी दी कि जिनालय के मुख्य शिखर पर कलश की स्थापना मंदिर जी के लिए भूमि दान देने वाली व्रती श्राविका श्रीमती अक्को मौसी एवं व्रती श्राविका चौधरी श्रीमती शांति बाई जी के परिवार के द्वारा की गई। द्वितीय कलश की स्थापना व्रती नगरी पिंडरई नगर गौरव ऐलक श्री आदर्श सागर जी महाराज के परिजन ब्र. राजेश भैया जी, श्रीमान सुरेश चंद्र जी विवेक कुमार आइडिया परिवार के द्वारा की गई। तृतीय कलश की स्थापना श्रीमती प्रियंका रोहित जी तुमसर वालों के माध्यम से की गई। इस आयोजन के मध्य गजरथ समिति के द्वारा पिंडरई नगर के समस्त व्रतियों का सम्मान किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.