बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने का आह्वान
दैनिक रेवांचल टाइम्स पवई। आगामी बकरीद पर्व को लेकर अमन-शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) समीक्षा जैन ने की, जबकि नेतृत्व नगर निरीक्षक त्रिवेंद्र द्विवेदी ने किया।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिक और पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। उपस्थित जनों ने अपने-अपने सुझाव रखते हुए पर्व को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से मनाने का समर्थन किया।
अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की कि बकरीद को प्रेम, भाईचारे और परंपरागत मर्यादा के साथ मनाएं तथा प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें। नगर निरीक्षक त्रिवेंद्र द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाह या प्रतिबंधित सामग्री का सोशल मीडिया पर प्रचार न किया जाए, और यदि कोई समस्या या सूचना हो, तो तुरंत पुलिस प्रशासन से संपर्क किया जाए।
बैठक में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि पर्व के दौरान इन सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। कुर्बानी के समय साफ-सफाई और मर्यादा का पालन अनिवार्य बताया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति त्योहार में खलल डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अफवाह न फैलाने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
बैठक में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों एवं पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही।