गर्मियों में जल संकट से जूझ रही बस्तियों को राहत, समाजसेवी मनोज केसरवानी लगातार 8 वर्षों से कर रहे हैं निःशुल्क जल सेवा
दैनिक रेवांचल टाइम्स पन्ना l पन्ना नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी मनोज केसरवानी पिछले आठ वर्षों से लगातार गर्मियों में पेयजल संकट से जूझ रही बस्तियों में निःशुल्क जल आपूर्ति कर रहे हैं। जैसे ही गर्मी की शुरुआत के साथ ही शहर की कुछ गरीब बस्तियों में पेयजल की कमी की सूचना मिली, मनोज केसरवानी ने तत्काल अपनी जल सेवा प्रारंभ कर दी।
इस अभियान के तहत उन्होंने अपने तीन निजी टैंकर और कर्मचारियों को पेयजल संकटग्रस्त इलाकों में तैनात कर दिया है, जो नियमित रूप से बस्तियों में जल आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। यह सेवा विशेष रूप से उन इलाकों में दी जा रही है जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग निवास करते हैं और सरकारी आपूर्ति अपर्याप्त होती है।
मनोज केसरवानी सामाजिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी उन्होंने ज़रूरतमंदों तक भोजन, दवाइयों और आवश्यक सामग्री पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वे खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं।
पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता को लेकर उनकी यह निरंतर सेवा नगरवासियों के लिए एक मिसाल बन चुकी है और समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है।