दुकानदार की मनमानी के चलते चोक हो रहा नाला, पंचायत ने विगत दिनों करवाई थी सफाई…

14

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिला अंतर्गत नारायणगंज मुख्यालय की ग्राम पंचायत पड़रिया में स्थिति नाले की साफ-सफाई विगत दिनों पंचायत प्रशासन द्वारा करवाई गई थी जिसके बाद पानी निकासी सुचारू रूप से चालू हो गई थी परंतु अब कुछ दुकान वाले उस नाले पर मिट्टी डाल कर खुद की सुविधा अनुसार मनमानी कर के फिर जाम करने में लगे हुए हैं!
बता दे कि यह नाले से आधे ग्राम की पानी निकासी होती है जो कि कुछ दिनों पहले तक बंधित थी जिसके कारण कई वार्डों में सड़कों तक पानी भर चुका था , पंचायत में शिकायत करने के बाद पंचायत प्रशासन ने नाले की साफ-सफाई करवाई तथा पानी निकासी चालू करवाई परंतु कुछ दुकानदार अपनी मनमर्जी से नाली को फिर से पूरना चालू कर दिए, अपनी सुविधाओं को देखते हुए ग्राम की असुविधा बढ़ाने का काम कुछ दुकानदार कर रहे हैं परंतु प्रशासन इन दुकानदारों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहा आने वाले समय में बारिश होने पर फिर से वार्डों में पानी भरेगा जिसके कारण मलेरिया डेंगू जैसी अनेकों बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.