देवरी में श्रीमद् भागवत महापुराण का समापन, भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
लाड़ली बहना महिला मंडल की अनूठी पहल, भक्तिमयी माहौल में संपन्न हुई नौ दिवसीय भागवत कथा

रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला विकासखंड के ग्राम देवरी में पिछले नौ दिनों से बह रही भक्ति की अविरल धारा का भव्य समापन हुआ। यहां लाड़ली बहना महिला मंडल के विशेष सहयोग और ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ ने क्षेत्र के वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया।
कथा व्यास पंडित कृष्णगोपाल पाण्डेय ने अपनी ओजस्वी और अमृतमयी वाणी से प्रभु श्रीकृष्ण जी के जीवन प्रसंगों का सजीव वर्णन किया। नौ दिनों तक चली इस ज्ञान गंगा में उन्होंने भगवान के बाल्यकाल, माखन चोरी, गोवर्धन लीला और रुक्मणी विवाह जैसे प्रसंगों को विस्तार से सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन दिवस पर कथा व्यास पंडित कृष्णगोपाल पाण्डेय ने भागवत महापुराण के सार को समझाते हुए भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।
महिला मंडल और ग्रामीणों का विशेष योगदान :
इस धार्मिक आयोजन की विशेषता लाड़ली बहना महिल
Comments are closed.