बिछिया में हिंदू सम्मेलन द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई
दैनिक रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के भुआ बिछिया में दिनांक 18 जनवरी 2026 को होने वाले हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। इसी तारतम्य में सर्व हिन्दू समाज द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2026 सोमवार को सायं 04.00 बजे से नगर केन्द्र बिछिया में कलश यात्रा निकाली गई। आज युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती भी होने से कार्यक्रम में स्थानीय युवा साथियों का विशेष सहयोग कलश यात्रा की व्यवस्थाओं में रहा तथा स्थानीय मातृशक्ति माताओं बहनों द्वारा कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। कलश यात्रा का प्रारंभ हिन्दू सम्मेलन कार्यालय (शरद/सरजू डेहरिया जी के मकान) से होते हुए खेरमाई मंदिर, बिछिया से राजराजेश्वरी मंदिर (रेंज ऑफिस) में कलश स्थापना की गई। कलश यात्रा को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 13 जनवरी मंगलवार को राजराजेश्वरी मंदिर से शिव मंदिर (ब्लॉक कॉलोनी) होते हुए जयंतीपुर, हनुमान मंदिर में कलश स्थापना होगी। उसके पश्चात 14 जनवरी बुधवार को जयंतीपुर हनुमान मंदिर से बस स्टैंड हनुमान मंदिर, थाना परिसर हनुमान मंदिर, श्रीराममंदिर भुआ , बंजारी मंदिर से विनोद रंगमंच बिछिया में कलश स्थापना होगी। उसके पश्चात दिनांक 15 जनवरी गुरुवार को विनोद रंगमंच माता शक्ति मंदिर, बिछिया से कल्याण आश्रम, बिछिया की ओर कलश यात्रा का समापन तथा हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम का भूमि पूजन होगा। इसके अतिरिक्त आगामी हिन्दू सम्मेलन हेतु सभी हिन्दू कार्यकर्ता घर घर निमंत्रण दे रहे हैं।