आस्था का सैलाब: शंकरवन मेले में उमड़े हजारों श्रद्धालु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

28

 

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा


​ मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ ब्लॉक स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल ‘शंकरवन’ में इन दिनों भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ प्राकृतिक वादियों में स्थित यह प्राचीन शिव धाम श्रद्धालुओं की आस्था से सराबोर है।
मेले के दौरान उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।
​प्रशासनिक सतर्कता धरातल पर उतरे अधिकारी
​मेले की संवेदनशीलता और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं बिछुआ थाना प्रभारी सतीश एक और खमरापानी चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह ने संभाल रखी है। पुलिस बल द्वारा मेला क्षेत्र का लगातार भ्रमण और निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों की सक्रियता का ही परिणाम है कि हजारों की भीड़ होने के बावजूद व्यवस्था पूरी तरह अनुशासित और नियंत्रण में है।
​महाराष्ट्र और पड़ोसी जिलों से पहुँच रहे भक्त
​प्रतिवर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले इस मेले में केवल स्थानीय ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और आसपास के जिलों से प्रतिदिन 8 से 15 हजार श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। मकर संक्रांति तक चलने वाले इस उत्सव में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित शिव मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं। यहाँ दर्शन के साथ-साथ सत्यनारायण कथा और विशाल भंडारों का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
​सुविधाओं पर विशेष ध्यान
​जनपद पंचायत बिछुआ द्वारा मेले का सुचारू प्रबंधन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं
​पेयजल और बिजली पूरे मेला परिसर में शुद्ध पेयजल और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था।
​सुगम आवागमन वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग और सुगम रास्ते।
​व्यापारिक गतिविधियां पूजन सामग्री, मनिहारी, कपड़े और प्रसाद की सैकड़ों दुकानें सजी हैं, जिससे स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिल रहा है।
​भक्तों ने की सराहना
​मेले में आए श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है। श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे बिना किसी डर या परेशानी के दर्शन कर पा रहे हैं।
​”प्रशासन की बेहतर कार्यप्रणाली और पुलिस की सक्रियता ने साबित कर दिया है कि यदि इच्छाशक्ति हो, तो बड़े आयोजनों को भी सुरक्षित और सफल बनाया जा सकता है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.