एक महीने के इलाज के बाद स्वस्थ हुआ घायल बाघ P243, पन्ना टाइगर रिजर्व में पुनः छोड़ा गया जंगल में
दैनिक रेवांचल टाइम्स पन्ना|पन्ना टाइगर रिजर्व के युवा बाघ P243 को एक महीने के लंबे इलाज के बाद आखिरकार स्वस्थ घोषित कर जंगल में छोड़ दिया गया है। सिर पर गहरी चोट के कारण घायल हुए इस बाघ का इलाज वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव गुप्ता की निगरानी में किया गया।
बाघ की हालत अब सामान्य है और उसे पुनः प्राकृतिक वातावरण में विचरण के लिए छोड़ा गया है। पार्क प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल इस बाघ की निगरानी हाथियों और कर्मचारियों की सहायता से लगातार की जा रही है ताकि उसकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर सतत निगाह रखी जा सके।
गौरतलब है कि यह मामला तब सामने आया था जब टाइगर रिजर्व भ्रमण पर आए पर्यटकों ने गंभीर रूप से घायल बाघ P243 को देखा और उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिए। इस खबर के फैलते ही वन्यजीव प्रेमियों और नागरिकों में चिंता की लहर दौड़ गई। पन्ना टाइगर रिजर्व की व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल उठे और घायल बाघ के तत्काल उपचार की मांग जोर पकड़ने लगी।
प्रारंभिक स्तर पर प्रबंधन की निष्क्रियता को लेकर आलोचना हुई, परंतु बाद में बाघ के इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई। अब जब बाघ पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है, तो वन्यजीव प्रेमियों और नागरिक समाज ने राहत की सांस ली है।
बाघ P243 की पुनः वापसी जंगल में न सिर्फ वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है, बल्कि यह घटनाक्रम भविष्य में जंगलों में घायल जानवरों की समय पर देखभाल और बेहतर निगरानी की आवश्यकता की ओर भी इशारा करता है।