भाजपा मंडल पदाधिकारीयों ने किया वृक्षारोपण

19

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के भुआ बिछिया में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी बिछिया के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा बिछिया के वार्ड क्रमांक 01 में वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया । उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में कई प्रकार के फलदार, छायादार और जीवन के लिए लाभदायक औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया और उन्हें सुरक्षित करने हेतु ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की गई । इसके पश्चात नगर में अलग अलग जगहों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर जन सामान्य के बीच जागरूकता हेतु संदेश भी दिया गया।

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर 11 जीवनदायी पौधों का किया गया वृक्षारोपण

भाजपा मंडल बिछिया के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण की जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को मिल रहे लाभ और विकास यात्रा में लगातार आगे बढ़ रहे देश के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 11 विशेष जीवनदायी पौधों का रोपण किया गया और समाज को प्रकृति से जुड़कर रहने के साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक किया गया ।

पूर्व विधायक शिवराज शाह “शिवा भैया” द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में आए समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को केंद्र सरकार के 11 वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियां बतलाई गई एवं आज विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वृक्षों और प्रकृति का महत्व बताया । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र मिंटू ठाकुर एवं संचालन दीपक कटारे द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवराज शाह, मंडल अध्यक्ष नीरज भट्ट, नप अध्यक्ष रजनी मरावी, जिला उपाध्यक्ष अशोक नानकानी, वरिष्ठ पार्षद शशिकांत श्रीवास्तव,पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय पुरी गोस्वामी, वरिष्ठ भाजपा नेता चंदू झरिया, मंडल उपाध्यक्ष दीपक कटारे, कार्यक्रम प्रभारी मिंटू ठाकुर, प्रकाश साहू, चंद्रकांत शर्मा,दीपक पांडे,लड्डू राय, विकास पिपरसनियां, शोभित रावत, मुकेश श्रीवास सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.