आखिरकार विद्यार्थियों के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद भी नही हुई कार्यवाही

51

रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर शासकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार में अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर दुकान व टेलो का अवैध कब्जा जमा हुआ है जिसके चलते छात्राओं ने अपनी परेशानी को ज्ञापन के स्वरूप एसडीएम नैनपुर पुलिस थाना व कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया था । सैकड़ो की संख्या में नैनपुर व ग्रामीण क्षेत्र से महाविद्यालय में छात्र-छात्राए अध्ययन के लिए पहुंचते हैं छात्र-छात्राओं के द्वारा दुकानों में राजनीति के चलते दुकानों का अतिक्रमण नहीं हटाया जाना व मनचले लड़कों की भीड़ से छात्राओं को छेड़छाड़ व छीटाकशी का भी आरोप लगाया गया। एक के बाद एक लगातार यहां स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इन के लगने के कारण विद्यार्थियों के आने-जाने में कठिनाई का सामना करना होता है इन दुकानों पर लगने वाली भीड़ से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर छात्राएं जो विद्यालय में अध्ययन के लिए आती हैं यहां लगा जमावड़े के चलते उन्हें कठिनाई का अनुभव होता है प्रशासन को जगाने व इस अतिक्रमण को हटाने छात्र-छात्राओं ने ही अपने हक की लड़ाई के लिए ज्ञापन सोपा था किंतु आज तक इस पर कार्यवाही नही हुई। महविद्यलय में अध्यनरत छात्र छात्राओं को आज भी न्याय की उम्मीद लगा रखें है देखना होगा कब होगी कार्यवाही कब जागेगा प्रशासन कब अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.