जिला प्रशासन द्वारा किया गया अपराजिता अभियान (सक्षम बेटी सक्षम मंडला) का शुभारंभ….
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला प्रशासन के नवाचार अंतर्गत दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को पीएम श्री रानी दुर्गावती महाविद्यालय मण्डला के ऑडोटोरियम में अपराजिता अभियान(सक्षम बेटी-सक्षम मण्डला) का शुभारंभ के शुभ अवसर पर केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के द्वारा कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सचलेखा एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दुर्गा माता के तेलचित्र पर दीप प्रज्जवलन करते हुए “सिद्धा” शुभांकर का विमोचन करते हुए अभियान का शुभारंभ किया गया।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा अभियान के संबंध में विस्तृत उद्बोधन देते हुए बताया कि अपराजिता अभियान(सक्षम बेटी-सक्षम मण्डला) एक संयुक्त प्रयास है जिसमें शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा ट्रायबल विभाग संयुक्त तात्वाधान से किया जा रहा है। ‘’अपराजिता‘’ अभियान(सक्षम बेटी-सक्षम मण्डला) एक नवाचार है, जिसके अंतर्गत जिले में शासकीय, निजी तथा छात्रावास में पढ़ने वाली 6वीं से 12वीं तक की बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। आत्मरक्षा प्रशिक्षण से किशोरी बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होगा एवं आत्मनिर्भर बनने में सक्षम हो सकेंगी। यह अभियान दो चरणों में आयाजित किया जावेगा। प्रथम चरण- आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रथम चरण में स्कूल शिक्षा विभाग के 03 कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास व ट्रायबल विभाग के 06 छात्रावासों में तीन माह तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट लिया जाएगा। द्वितीय चरण- आत्मरक्षा प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में जिले के शिक्षा विभाग एवं ट्रायबल विभाग के समस्त छात्रावासों में तीन माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम संचालन का समय- 02:00 बजे से 03:00 बजे रहेगा। इस अभियान के तहत जिले की 253 शालाओं के साथ साथ 09 छात्रावासों का प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है। जिसमें कराटे प्रशिक्षकों की संख्या 26 तथा पुलिस विभाग से बाल कल्याण अधिकारी की संख्या 32, प्रभारी शिक्षक (स्कूल शिक्षा) लगभग 253 तथा
09 महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। शालाओं तथा छात्रावासों में यह प्रशिक्षण पांच दिवस (सोम. से शुक्र.) समय 60 मिनिट निर्धारित किया गया है जिसमें कुल 39896 छात्रायें लाभांवित होगी।
कार्यक्रम के दौरान कराटे संघ के सचिव त्रिलोक चंद्र डोंगरे, सहायक प्रशिक्षक सूर्यप्रकाश नंदा के मार्गदर्शन में कराटे टीम के द्वारा कराटे का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में माननीय केबिनेट मंत्री संपतिया उइके द्वारा उद्बोधन में जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गये नवाचार अपारजिता अभियान)सक्षम बेटी-सक्षम मण्डला की प्रशंसा की गई एवं बालिकाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा गया कि इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बालिकायें आत्मनिर्भर बनेंगी। निर्भय होकर आवश्यकता पड़ने पर अप्रिय स्थिति का सामना करेंगी, उन्हें किसी के उपर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। “बेटी है तो कल है” की भावना को लेकर समाज को आगे आना चाहिए क्योंकि बेटी की सुरक्षा से ही समाज का विकास संभव है, इसलिए बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण की सक्त आवश्यकता थी जो जिला प्रशासन द्वार प्रारंभ की गई है। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय तथा रानी अबंती बाई कन्या विद्यालय की बालिकायें उपस्थित रहीं। प्राचार्य कल्पना नामदेव एवं मिली सिंह पीटीआई, मुक्ता शर्मा माध्यमिक शिक्षक की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में संजय कुशराम जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, संदीप सिंह जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य(सभापति जिला पंचायत पंचकर्म समिति), सांसद प्रतिनिधि पवन अग्रवाल एवं अन्य जनप्रितिनिध उपस्थित थे एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी शालिनी तिवारी, अनूप नामदेव सीडीपीओ, अरविंद विश्वकर्मा जिला परियोजना समन्वयक, मुन्नी बाई वरकड़े जिला शिक्षा अधिकारी, डा. शेषमणी गौतम, कृष्णकुमार उपाध्याय, संतोष साहू, अवधेश नारायण पांडे सहायक परियोजना समन्वयक, अमित मिश्रा जिला शिक्षा केन्द्र, मधु मेरावी उप निरीक्षक(जिला बाल कल्याण), मधुलिका उपाध्याय, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शालिनी तिवारी जिला महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा मंचाशीन समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
