मण्डला के ग्राम सुरखी में पटेल परिवार ने आयोजित की श्रीमद् भागवत कथा
दैनिक रेवांचल टाइम्स मण्डला जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम सुरखी निवासी सालगराम पटेल व अनीता पटेल ने बताया कि पटेल परिवार की ओर से बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारे निज निवास ग्राम सुरखी में पूर्वजों एवं जीवन दयनीय मां नर्मदा जी की असीम कृपा से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 26 से 5 मार्च तक किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन परमपूज्य कथावाचक शास्त्री रामकुंडल शास्त्रीजी महाराज के मार्गदर्शन में और कलश यात्रा 26 फरवरी, कृष्ण प्रकटोत्सव 1 मार्च एवं विवाहोत्सव 3 मार्च और सुदामा चरित्र एवं परिक्षित मोक्ष मूल पाठ प्रातः 8 से 10 बजे तक और कथा समय दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक पटेल परिवार द्वारा यह आयोजन घर की सुख, शांति, समृद्धि, यश वैभव प्राप्त किए जाने के लिए की गई है। श्रीमद् भागवत कथा का समापन हवन, पूजन एवं भंडारा के साथ 5 मार्च को किया जायेगा। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पटेल परिवार ने सभी धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि इस श्रीमद् भागवत कथा का रसस्वादन लेने जरूर पधारें और पुण्य लाभ अर्जित करे।
