मंत्री प्रहलाद पटेल के शर्मनाक बयान पर आम आदमी पार्टी ने दर्ज की आपत्ति

14

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। मंडला जिले के आम आदमी पार्टी समर्पित कार्यकर्ताओं ने सोमवार 3 मार्च को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम लिखा विरोध पत्र अपर कलेक्टर राजेंद्र सिंह के हाथों सौंपा है।
इस विरोध पत्र में बताया गया है ,कि हाल ही में मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा राजगढ़ के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर जनता के लिए उपहास पूर्ण ही नहीं असहनीय वक्तव्य देकर जनता के मार्मिक भावनाओं को सार्वजनिक मंच पर आहत किया है,ठेस पहुंचाया है।
सुठालिया में आयोजित इस सभा में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर आवेदन देने पहुंचने वालों की ओर इशारा करके देश की जनता को उन्होंने भीख मांगने जैसे अमानवीय और बहुत ही ज्यादा पीड़ादायक कड़वे शब्दों का प्रयोग किया है। जिससे लोकतंत्र में रहने वाले हर एक नागरिक का अपमान हुआ है।
आम आदमी पार्टी समर्पित कार्यकर्ता चंद्रगुप्त नामदेव ने मंत्री जी के बयान पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा है ,कि मुख्यमंत्री जी ऐसे गलत बयान बाजी करने वाले मंत्रियों के वक्तव्यों पर समय के रहते हुए लगाम लगायें। जिससे कि लोकतंत्र की मर्यादा बनी रहे वहीं मंत्री जैसे संविधानिक पद की गरिमा बनी रहे। साथ ही लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी आम जनता का सम्मान न हो सके कोई बात नहीं अपमान भी न होता रहे। शिक्षा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष पी डी खैरवार ने भी इस बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए मांग की है ,कि जनता अपनी समस्याओं को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से उचित मंचों पर ही उम्मीद लेकर जाती है, जिसको मंत्री जी ने भीख शब्द का प्रयोग कर लोकतांत्रिक देश की जनता का घोर अपमान किया है।यदि आवेदन देना भीख मांगना है, तो अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए और कौन सा ऐसा उपाय या मंच है, जहां से शासन प्रशासन के समक्ष जनता की आवाज पहुंचाई जाए। जबकि लोकतांत्रिक देश में जनता वोट करना अपना हक मानती है,क्या प्रत्याशियों के द्वारा वोट मांगने को भी मंत्री जी भीख मांगने जैसा कहेंगे? जो इस लोकतांत्रिक देश की समझदार जनता ने कभी नहीं कहा है,न ही भविष्य में कहेगी। आपने आगे यह भी कहा है,कि माननीय मुख्यमंत्री जी ऐसी बयान बाजी करने वाले मंत्रियों पर लगाम अवश्य लगाएं, ताकि मध्य प्रदेश जैसे राज्य के भोली-भाली जनता को इस तरह की बयान बाजी करने वालों से सुरक्षा मिले। सौंपे गए विरोध पत्र पर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी मंडला के समर्पित कार्यकर्ता हर स्तर पर उग्र प्रदर्शन के लिए बात होंगे ,जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:02