तीन दिवस में शिकायतों का निराकरण कराएं – कलेक्टर

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक

16

 

 

मंडला 10 मार्च 2025

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला योजना भवन में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों में शिकायतें सिंगल डिजिट में हैं वे आगामी तीन दिवस में 100 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण कराएं। जिले की रैंकिंग जारी होने में 10 दिवस का समय है। विभाग प्रमुख होली पर्व को देखते हुए त्यौहार के पहले ही अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। हाईकोर्ट की अवमानना तथा रिट पिटिशन केसेस की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि डब्ल्यूपी के सभी प्रकरणों में समय पर यथोचित जवाब लगाएं, साथ ही साथ अवमानना के प्रकरणों में माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार कम्पलाईन्स करें। ई-ऑफिस परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि ऑफिस हेड सुनिश्चित करें कि उनके अधीन सभी शासकीय कर्मचारियों के ई-मेल आईडी बनवाए जाएं। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठकों में एनआईसी को सूचित कर ई-ऑफिस का एक सेशन अवश्य करवाएं।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निःक्षय अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि अगले 2 दिनों में शतप्रतिशत स्क्रीनिंग पूर्ण कराएं। आयुष्मान के शेष लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि आयुष्मान की डेली मॉनिटरिंग करें। फील्ड विजिट के दौरान सभी अनुविभागीय अधिकारी जल जीवन मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग करें। बिगड़े हुए हेंडपंप में आवश्यकतानुसार सुधार कार्य करवाएं। अनुविभागीय स्तर पर भी जनसुनवाई करते हुए आवेदनों का समुचित निराकरण करें।

बैठक में राजस्व महाभियान 3.0, सांसद एवं विधायक निधि, बिजली बिल के बकाया, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम, आहार अनुदान हितग्राहियों की केवाईसी आदि विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, समस्त एसडीएम सहित संबंधित जिलाधिकारी उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:29