भगवान बिरसा मुंडा की याद में नारायणगंज जनपद के पिंडरई माल में हुआ बिरसा मुंडा कप का हुआ उद्घाटन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला सहेजपुरी पिंडरई गांव के युवाओं द्वारा हुआ बिरसा मुंडा कप आयोजन किया गया हे
बिरसा मुंडा कप का उद्घाटन मां नर्मदा,खेरदाई,के जयकारों के साथ भगवान बिरसा मुंडा की पूजा कर माल्या अर्पण और नारियल तोड़ कर गांव के पंच मुकद्दम सियाने ओर युवा सामाजिक कार्यकर्ता, दादा आशाराम वरकड़े,सिंधु वरकड़े, दुर्गेश सिंगरोरे ने किया साथ ही मुख्य अतिथि और आयोजन समिति के सामने मैच का टॉस पिंडरई ओर सहजपुरी के बीच हुआ पिंडरई ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया ! सहजपुरी ओर पिंडरई के बीच जोरदार पहला मुकाबला हुआ , जिसमें पिंडरई को विजय प्राप्त हुई,और मैच का दूसरा मुकाबला कुई आमदरा और खामी के बीच खेला गया जिसमें कुई आमदरा को जीत प्राप्त हुई, कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के उप सरपंच आशाराम बरकड़े और पंच सिंधु सिंह बरकड़े एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सिंगरौर, झाम सिंग तेकाम, वीरेंद्र मरकाम दीनदयाल वरकडे ,प्रताप सिंह बरकड़े ,महू सिंह,एवं आयोजक समिति के कार्यकर्ता, द्वारिका कुड़पे , प्रमोद वरकड़े,नेपाल मलगम ,बीरान मरकाम,आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
