मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत आंखों की स्क्रीनिंग कराई
मंडला 4 जनवरी 2025
प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को जिला योजना भवन में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए शिविर में अपने आंखों की स्क्रीनिंग कराई। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जरूर आंखों की स्क्रीनिंग कराएं। जिससे उनमें दृष्टि दोष पाए जाने पर चश्मा प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष श्री सोनू भलावी, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।