राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायतों में आयोजित हएु कार्यक्रम
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के शुभ अवसर जिला पंचायत सभाकक्ष सहित जिले के समस्त जनपद पंचायतों में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लाइव प्रसारण बिहार के मधुबनी से दिखाया गया। जिसे जनपद कार्यालय परिसर में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। और हमले को लेकर निंदा प्रस्ताव पास किया,जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त, पारदर्शी और सहभागी बनाने पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीण विकास और जनकल्याण की योजनाओं में पंचायतों की अहम भूमिका को रेखांकित किया।
बिहार राज्य के मधुबनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज व्यवस्था को लेकर कहा कि देश भर में 30 हजार नए पंचायत भवन बनवाए गए। जमीनी विवाद को समाप्त करने के लिए जमीनों के रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। पंचायतों में कैसे सामाजिक भागदारी को सशक्त किया जा सकता है उसके लिए लगातार काम किए जा रहे है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया।
जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को पक्के घर देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि जनपद समनापुर में पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है और उन्हें शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करने हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजु ब्यौहार, जिला सदस्य श्रीमती हीरा रूद्रेश परस्ते, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठोर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही समस्त जनपद पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, पंचायत सचिव, समस्त जनपद सीईओ सहित ग्रामीणजन, हितग्राही एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की भूमिका पर भी चर्चा की गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को भविष्य में सम्मानित करने की योजना की जानकारी दी।
