थाना बीजाडांडी पुलिस ने आरोपी से मादक पदार्थ गांजा के 09 नग पौधे कुल कीमती 8000 रूपये के किये जप्त

48

 

रेवांचल टाईम्स – पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा जिला मंडला में अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास के मार्गदर्शन में दिनांक 15/11/2024 को थाना बीजाडांडी में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति ग्राम खूटा पड़ाव के पास बनी झोपड़ी के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिये मादक पदार्थ गांजा के पौधों की खेती किया है। जो पौधे बडे हो गये है मुखबिर की सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर संदेही की झोपड़ी की हमराही स्टाफ एवं गवाहन की मदद से घेराबंदी कर झोपड़ी के बाहर से आवाज देकर बुलाया गया जो झोपड़ी से एक व्यक्ति बाहर आया उस व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम अकल सिंह सरोते पिता विष्णु सरोते जाति गौंड़ उम्र 55 साल निवासी ग्राम रमतिला हाल पता ग्राम खूटापडाव थाना बीजाडांडी जिला मंड़ला बताया तथा उक्त झोपड़ी एवं झोपड़ी के पीछे बाडी स्वयं की होना बताया । झोपड़ी के पीछे बाडी मे राहर के पौधो के बीच मे लगे गांजे के छोटे बडे कुल 09 नग पौधे, जिनकी लम्बाई 02 फीट से 05 फीट तक है जिनका कुल वजन 0.685 किलोग्राम (गीला नमीयुक्त) कुल कीमती 8000/- रुपये का होना पाये जाने से जप्त कर आरोपी अकल सिंह सरोते के विरूद्ध थाना बीजाडांडी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार, उनि पंकज विश्वकर्मा, प्र.आर. 64 रवीन्द्र मरावी , आर. 214 रोहित सिंगौर, आर. 628 नीरज बाकले, आर. 627 रोहित कुमार कुशवाहा, आर. 11 संदीप मेवाडा, आर. 643 देवेन्द्र धुर्वे, आर. 187 आलोक मरावी, चा.आर. 208 विजय छिरा, म.आर. 334 सौदामीनि लोधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.